पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) से आम आदमी पार्टी की मेयर रानी अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिंगरौली नगर निगम के अधिकारी प्रदेश सरकार के दबाव में है। अधिकारी हमें समय नहीं दे रहे हैं। मैं तीन महीने से परेशान हूं।

रेप के आरोपी को आजीवन कारावास: डिंडोरी से नाबालिग का अपहरण कर ले गया था नागपुर, वहां किया था दुष्‍कर्म

सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि गौशाला निर्माण कराए जाने को लेकर 3 महीने से फाइल लेकर अधिकारियों का चक्कर लगा रही हूं, लेकिन निगम के अफसर उनकी नहीं सुन रहे हैं। जिससे जनता से किए वादों को पूरा नहीं कर पा रही हूं। अधिकारी प्रदेश सरकार के दबाव में हैं। इसलिए हमारी बातों को नहीं सुनते। आज उन्होंने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।

आंदोलन की दी चेतावनी

महापौर रानी अग्रवाल ने कहा, कई फाइलें लटकी हुई हैं। अधिकारी समय नहीं दे रहे। जिससे वो चुनाव के समय किए वादे पूरे नहीं कर पा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ विशाल जनाक्रोश रैली करूंगी।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत, कई घायल, धार में तेज रफ्तार कार ने मासूम को कुचला, कटनी में बैंक की कैश गाड़ी ने स्कूटी को मारी टक्कर

प्रभारी सचिव ने जीवित लोगों को सरकारी दस्तावेज में मृत बताया

इधर, सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा के बकहुल ग्राम पंचायत के प्रभारी सचिव और रोजगार सहायक कुंजलाल सिंह की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रोजगार सहायत ने संबल कार्ड में 9 जीवित लोगों को मृत बता दिया। जबकि हकीकत में सभी व्यक्ति अभी जिंदा हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर राजीव रंजन मीणा से मामले की शिकायत की है। वहीं पूरे मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि जिला पंचायत सीईओ के जानकारी में होने के बावजूद भी अब तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पैसों के लिए बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप पर पत्थरों से किया हमला: सबूत के तौर पर वही पत्थर लेकर थाने पहुंचे पीड़ित, बोले- उसे गिरफ्तार कर लो नहीं तो हमें मार देगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus