राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक की सबसे हाईटेक गौशाला बनने जा रही है. 25 एकड़ में 15 करोड़ की लागत से बनने वाली इस गौशाला में एक साथ 10 हजार गाय रह सकेंगी. यहां रहने वाली एक-एक गाय के स्वास्थ्य के साथ उसे लाने वाले व्यक्ति की जानकारी ऑनलाइन रहेगी, तो गौशाला में सफाई आधुनिक मशीनों के जरिए होगी. सभी सुविधाओं के साथ गोवंश के इलाज के लिए गौशाला परिसर में ही मिनी अस्पताल भी होगा, जहां बीमार गायों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डाॅक्टर की टीम मौजूद रहेगी.

भोपाल जिले के बरखेड़ी डोब गांव में ये हाईटेक गौशाला आकार लेगी. सीएम डाॅ मोहन यादव 23 नवंबर को इसकी आधारशिला रखने जा रहे हैं. गौशाला में गाय तंदरुस्त रहें, इसके लिए गोशाला परिसर में हरा चारा, भूसा और पशु आहार की सप्लाई के लिए अत्याधुनिक कन्वेयर बेल्ट सिस्टम स्थापित किए जाएंगे. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत के सहयोग से गौशाला का निर्माण होगा. जबकि संचालन व्यवस्था भोपाल नगर निगम देखेगा. गौशाला में गाय के गोबर और मूत्र से जैविक खाद और अन्य सामग्री तैयार करने के लिए अलग स्थान पर यूनिट लगाई जाएगी. घायल और बीमार गायों के उपचार के लिए मिनी हाॅस्पिटल के रूप में आधुनिक चिकित्सा वार्ड का निर्माण होगा. गौशाला में पशुओं की एंट्री से लेकर उनकी देखभाल और मेडिकल जांच रिपोर्ट का पूरा रिकाॅर्ड ऑनलाइन रहेगा. गौशाला में सफाई के लिए आधुनिक मशीनें लाई जाएंगी.

हर गाय की ये जानकारी रहेगी ऑनलाइन

  • गोवंश को कहां से, कौन और कब लाया है. इसका सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन रहेगा.
  • गाय के बीमार या घायल होने पर उसकी बीमारी और वर्तमान स्वास्थ्य की जानकारी भी आॅनलाइन रहेगी.
  • मवेशियों का आहार भी मशीनों के जरिए तैयार होगा
  • गायों की देखभाल के लिए अलग से वेटरनरी स्टाफ आॅर डाॅक्टर्स की टीम रहेगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m