मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्री के लिए एक जरूरी खबर है। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (Bhopal-Bilaspur Express) सहित दस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जिसकी वजह से रेल का सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड के असलाना स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस वजह से रेलवे ने 10 यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।

कमजोर दिल वाले न देखें Video: ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन लाइन को पकड़ा और फिर…

ये ट्रेनें निरस्त

  • ट्रेन 01885 बीना-दमोह पैसेजर 10 जून से 20 जून तक और ट्रेन 01886 दमोह-बीना पैसेजर 11 जून से 21 जून तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू 10 जून से 20 जून तक और ट्रेन 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू दिनांक 10 जून से 20 जून तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक और ट्रेन 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक और ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 जून से 21 जून तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 09 जून से 19 जून तक और ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 जून से 21 जून तक निरस्त रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H