मुंबई. अगर आप मिड एज ग्रुप में हैं तो आज से 20 या 25 साल बाद कई ऐसी जरूरतें होंगी, जिनपर मोटे खर्च की जरूरत है. मसलन बच्चों का हॉयर एजुकेशन, बच्चों की शादी, रिटायरमेंट फंड या घर और गाड़ी और मेडिकल पर खर्च जैसी जरूरतें. जिस हिसाब से साल दर साल महंगाई बढ़ रही है, जरूरतें और खर्च करने की आदत बढ़ रही है, रिटायरमेंट के वक्त बड़े फंड की जरूरत होगी.

अगर कहा जाए कि रिटायरमेंट फंड, एफडी या पीपीएफ से मिलने वाली रकम के अलावा भी आज से 20 या 25 साल बाद कम से कम 1 करोड़ रुपये अतिरिक्त फंड का इंतजाम होना चाहिए. ऐसे में बहुत से लोगों को लगेगा कि 1 करोड़ की सेविंग के लिए बड़े अमाउंट का निवेश करना होगा. लेकिन ऐसा नहीं है, छोटी छोटी बचत करने पर भी यह गोल पूरा हो सकता है. एक्सपर्ट अक्सर यह सलाह देते हैं कि ऐसी बचत के लिए म्यूचुअल फंड SIP बेहतर विकल्प है.

छोटी बचत का फायदा

100 या 200 रुपये की रोज बचत से करोड़पति बनने की बात करें तो ऐसा बहुत से लोगों के प्लानिंग में शामिल नहीं होता. लेकिन कैपिटल मार्केट में यह संभव है. इसमें म्यूचुअल फंड की बेहतर स्कीम आपकी मदद कर सकती हैं. वहीं, रोज 100 रुपये की बचत से आप पर ज्यादा वित्तीय दबाव भी नहीं पड़ेगा. फायदा यह है कि अन्य सेविंग स्कीम के साथ भी इसे चला सकते हैं, जो फ्यूचर में आपके लिए बड़ा मददगार बन सकता है. देखें एक सामान्य रिटर्न कैलकुलेशन के आधार पर 100 रुपये रोज बचत के फायदे

100 रुपये रोज की बचत पर

अगर आप रोजाना के आधार पर 100 रुपये की बचत करते हैं तो यह महीने में 3000 रुपये होगा. आप हर महीने 3000 रुपये बेहतर म्यूचुअल फंड की स्कीम में 30 साल तक एसआईपी के जरिए निवेश करें और 12 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिले तो आपके एसआईपी की वैल्यू करीब 1.1 करोड़ रुपये होगी.

कितना फायदा

  • 30 साल में आपका कुल निवेश: 10,80,000 रुपये
  • कुल एसआईपी वैल्यू: 1.1 करोड़
  • फायदा: 95,09,741 रुपये

200 रुपये रोज की बचत पर

अगर आप रोजाना के आधार पर 200 रुपये की बचत करते हैं तो यह महीने में 6000 रुपये होगा. आप हर महीने 6000 रुपये बेहतर म्यूचुअल फंड की स्कीम में 30 साल तक एसआईपी के जरिए निवेश करें और 12 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिले तो आपके एसआईपी की वैल्यू करीब 2.1 करोड़ रुपये होगी.

कितना फायदा

  • 30 साल में आपका कुल निवेश: 21,60,000 रुपये
  • कुल एसआईपी वैल्यू: 2.1 करोड़
  • फायदा: 1,90,19,483 रुपये

बेहतर रिटर्न देने वाले फंड

बाजार में ऐसे कई फंड हैं जिन्होंने लांचिंग के बाद से यानी पिछले 15 से 20 साल के दौरान सालाना 15 से 20 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया है. हमने यहां आगे महंगाई को देखते हुए रिटर्न अनुमान 12 फीसदी के आधार पर ही एसआईपी वैल्यू की कैलकुलेशन की है. यह वैल्यू इससे भी ज्यादा हो सकती है.

बेहतर रिटर्न देने वाले फंड में सुंदरम मिडकैप फंड, HDFC टैक्ससेवर फंड, प्रिंसिपल इमर्जिंग ब्लूचिप फंड, निप्पॉन इंडिया बैंकिंग फंड, Mirae एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड, Axis फोकस्ड 25 फंड, SBI मैग्नम मल्टीकैप फंड, आदित्य बिरला सनलाइफ इक्विटी फंड और Kotak स्टैंडर्ड मल्टीकैप फंड शामिल हैं. इन्होंने लांचिंग के बाद से 20.5 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं.