Congress Attacks On 100 days of Modi Government: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी। मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने सोमवार (16 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा, ‘ये 100 दिन इस देश की संस्थाओं पर बहुत ही भारी पड़े हैं। इन 100 दिनों में मोदी सरकार यू-टर्न सरकार बनकर रह गई है।

ये महिला बनेगी दिल्ली की अगली सीएम!, अरविंद केजरीवाल ने खेला गजब का दांव, BJP चारो खाने चित्त हुई- Arvind Kejriwal resigned

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार के शुरुआती 100 दिन में ही कश्मीर में आतंकी हमले बढ़े। नीट पेपर लीक समेत कई पेपर लीक हुए, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार के गर्त में जा रहा है। अपने मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए सेबी की साख पर बट्टा लगा दिया गया। नरेंद्र मोदी के पास इस देश कि समस्याओं का कोई हल नहीं है।

जलवा बना जंजाल! बला की खूबसूरत PCS अधिकारी ओशिन शर्मा खूबसूरती में आलिया भट्ट को भी देती हैं मात, लेकिन सोशल मीडिया के चक्कर में हो गया कांड, सरकार ने लिया तगड़ा एक्शन – Oshin Sharma

विपक्ष और लोगों ने इस सरकार को यू-टर्न लेने पर मजबूर किया। लेटरल एंट्री, वक्फ बोर्ड बिल, ब्रॉडकास्ट बिल, इंडेक्सेशन बेनिफिट, NPS से UPS सब पर यू-टर्न लेना पड़ा। 100 दिन में 38 बड़े रेल हादसे हुए और 21 मौते हुईं। रेल मंत्री बेशर्मी से कहते हैं ये छोटी-छोटी घटनाएं हैं। एक दिन नहीं बीतता जब रेल पटरी से ना उतरी हो।

राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम, शिवसेना विधायक का विवादित ऐलान, केंद्रीय मंत्री रवनीत कहा था- देश के नंबर-1 आतंकी Rahul Gandhi 

आतंकी हमलों को लेकर साधा निशाना

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश में कई बड़े-बड़े पुल गिर गए। देश की संसद में पानी टपक रहा था। अटल सेतु, सुदर्शन सेतु में दरारें आ गईं। सबसे शर्मनाक घटना तब हुई जब छत्रपति शिवाजी की मूर्ति टूटकर गिर गई। आस्था का प्रतीक श्रीराम का मंदिर टूटने लगा। जम्मू कश्मीर में पिछले 100 दिनों में जम्मू कश्मीर में 26 आतंकी हमले हुए हैं, 21 जवान शहीद हुए हैं, 15 नागरिकों की मौत हुई है। अब कश्मीर से ज्यादा आतंकी हमले जम्मू में हो रहे हैं।

‘PM मोदी का दिमाग सड़ गया है, उन्हें…,’ संजय राउत का विवादित बयान, Election Commission को लेकर भी किया बड़ा दावा- Sanjay Raut On Pm Modi

सुप्रिया श्रीनेत ने रवनीत बिट्टू को आतंकी कहा

सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू पर भी निशाना साधा। वो बोलीं, ‘इस देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था में जिन शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है वो खतरनाक है। ये सारे नफरती चिंटू इस तरह की बातें कैसे कर पा रहे हैं। असल आतंकी ये लोग हैं, जो लोग भौंक रहे हैं पंजाब ने आपको पैदल कर दिया जिसकी राजनीति राहुल गांधी के आगे पीछे घूमकर चमकी वो इस तरह के बयान दे रहा है। नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ हिंसात्मक बयान देना एक लोकतंत्र में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H