एक भीषण हादसा हुआ है. शादी से लौट रहे लोगों से भरी बोट नदी में पलट जाने से महिलाओं और बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के वक्त बोट में 300 से अधिक लोग सवार थे. जिनमें से 97 लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों की खोजबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तरी नाइजीरिया के नाइजर राज्य के एगबोटी गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लोग बोट में सवार होकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान बोट हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं लगभग इतने ही लापता भी बताए जा रहे हैं. फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

नाव से सफर करने की वजह

नाइजीरिया की गिनती अफ्रीका के बेहद गरीब देशों में होती है. इसलिए यहां नाव के जरिए परिवहन करना आम है. इतना ही नहीं सड़कें खराब होने के कारण यहां सामानों का ट्रांसपोर्टेशन भी नाव के माध्यम से किया जाता है. नाइजीरिया में लंबे-लंबे सफर के लिए स्थानीय तौर पर निर्मित नाव या छोटे जहाजों का इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर दुर्घटनाएं ओवरलोडिंग और रखरखाव पर ध्यान ना देने के कारण होती हैं.