धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर (Shajapur) में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जहां बस (Bus) और (Car) कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) भी रात में जिला अस्पताल पहुंचे।

शाजापुर में कृषि उपज मंडी के पास शहरी हाईवे पर यात्री बस और कार की आमने सामने की टक्कर हो गई। कार में सवार सात युवकों में से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन युवकों को गंभीर हालत में इंदौर (Indore) रेफर किया गया। वहीं इलाज के दौरान एक और ने दम तोड़ दिया।

MP दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मां और 8 माह के मासूम की मौके पर मौत, पति घायल, परिजनों ने किया प्रदर्शन

बताया गया कि महामाया ट्रेवल्स की यात्री बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। बस शाजापुर से सारंगपुर के लिए निकली ही थी और कृषि उपज मंडी के पास कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। हादसा मंगलवार की रात करीब 11 बजे हुआ। हादसे की जानकारी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के पीए ने सीएमएचओ और पुलिस को दी। मंत्री परमार शाजापुर से शुजालपुर जा रहे थे और दुर्घटना को देखकर वहीं रूक गए।

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा: मौत के बाद सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया चक्का जाम, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus