शब्बीर अहमद, भोपाल/इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश का नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया। अपनी मांगों को लेकर तमिलनाडु से दिल्ली जा रहे किसानों को नर्मदापुरम (होशंगाबाद) रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया। वहीं पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में लिया है। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधते हुए भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया है।

दरअसल, रविवार शाम 5 बजकर 55 मिनट पर जीटी एक्सप्रेस ट्रेन, नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचने के पूर्व ही पूरा स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हो गया है। प्लेटफार्म पर करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे। ट्रेन में सवार तमिलनाडु के किसान सवार थे। यह किसान कावेरी नदी से किसानों को पानी मिले इस मांग को लेकर दिल्ली जा रहे है।

ये भी पढ़ें: सहकारी समिति चुनाव में धांधली: बैलेट पेपर पर बदला प्रत्याशी का नाम, पीठासीन अधिकारी पर गड़बड़ी करने का आरोप, हंगामे के बाद इलेक्शन स्थगित

किसान दिल्ली में पानी की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले थे। इसकी सूचना मिलते ही नर्मदापुरम एसपी ने पूरे जिले के बल के साथ आरपीएफ और जीआरपी जवानों को तैनात किया गया। पुलिस ने ट्रेन से 65 किसानों को हिरासत में लिया। सभी किसानों को पुलिस ने बस में बैठाकर अपने साथ थाने ले गई। पुलिस सभी किसानों का मेडिकल कराएगी।

इस संबंध में अय्युकन्नू ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के मुताबिक हर माह तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी मिलना चाहिए, लेकिन राज्य को एक बूंद भी पानी नहीं मिल रहा है। कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी नहीं मान रही है। इसी मांग को लेकर हम दिल्ली जा रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए।

ये भी पढ़ें: खबर का असर: राजधानी के पशु आश्रय पहुंची प्रशासन की टीम, 152 गोवंश में 33 घायल और 7 मृत अवस्था में मिले, कई गायों की हालत बेहद खराब

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

वहीं इसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने निशाना साधा हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसान विरोधी बताया है। अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- अपने हकों की लड़ाई के लिए जीटी एक्सप्रेस द्वारा चेन्नई से दिल्ली जा रहे लगभग 100 किसानों को तानाशाही तरीके से नर्मदापुरम (होशंगाबाद) स्टेशन पर उतार लिया, भाजपा सरकार का किसान विरोधी रवैया जारी है, हम सरकार की इस कायराना हरकत का विरोध करते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m