रायपुर। नदियों के संरक्षण को लेकर ईशा फाउंडेशन और राज्य सरकार के बीच MoU हुआ. ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव इसके लिए राजधानी रायपुर आ हुए हैं. बता दें कि जग्गी वासुदेव रिवर फॉर रैली मूवमेंट चलाते हैं.
MoU के बाद अब ईशा फाउंडेशन और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ की 5 नदियों के जल संरक्षण का काम करेंगे. प्रोजेक्ट में हर संभाग की एक नदी को शामिल किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जग्गी वासुदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ हाई रेन वाला स्टेट है. हमें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जल संरक्षण को लेकर गंभीर है.
जग्गी वासुदेव ने कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम नदियों का संरक्षण करें. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ने नेशनल मूवमेंट रैली फ़ॉर रिवर शुरू किया है, जिसमें 16 करोड़ लोगों ने सहभागिता दी है. उन्होंने कहा कि 16 राज्यों में मैंने खुद ड्राइव कर दौरा किया है और इसमें से 7 राज्यों में अलग-अलग पार्टी की सरकार है, लेकिन नदियों के संरक्षण को लेकर सबकी विचारधारा एक जैसी है.
जग्गी वासुदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे पहली बार छत्तीसगढ़ आए हैं और ये देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है. उन्होंने कहा कि यहां अच्छी बारिश होती है, लेकिन बारिश के पानी को संजोकर रखना हमारी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछली पीढ़ी ने हमें नदियां दी हैं, वैसे ही हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ी को नदियों को उसके मूल स्वरूप में सौंपें.
10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नदियों के किनारे 10 करोड़ पौधे लगाने की मुहिम पर काम कर रही है.