UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने पिता से झगड़े के बाद पत्नी के साथ मौत को गले लगा लिया. युवक ने आत्महत्या का तरीका भी ऐसा चुना कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. उसने अपनी पत्नी को कार में बैठाया.
करीब 100 की रफ्तार से कार गंगा में जा गिरी. पुलिस और पीएसी की टीम ने कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से करीब 10 किमी दूर दोनों के शव बरामद कर लिए हैं.
पांच माह पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, मामला गजरौला कोतवाली क्षेत्र के सीकरी खादर गांव का है. यहां शाने आलम अपने परिवार के साथ रहता था. करीब पांच माह पहले ही उसकी नाजिया से शादी हुई थी. बताया गया है कि नाजिया चार माह की गर्भवती भी थी.
शाने आलम छह भाई-बहन थे. वह सबमें सबसे बड़ा था. जांच में पता चला है कि शाने का गुरुवार को पैसों को लेकर अपने पिता से विवाद हुआ था. इसके बाद शाने अपनी पत्नी नाजिया को कार में बैठाकर चले गए.
कार 100 की स्पीड में थी
कार से निकलते समय उसने अपने माता-पिता और बहनों को टक्कर मारी. इसके बाद करीब 100 किमी की रफ्तार से कार दौड़ाई और फिर गंगा में छलांग लगा दी. घटना देखकर आसपास के लोग सन्न रह गए. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर सीओ और एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस और पीएसी के गोताखोरों ने तलाश शुरू की.
दोनों के शव 10 किमी दूर मिले
बताया गया है कि कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शव घटनास्थल से 10 किमी दूर से बरामद किए गए. हालांकि अभी तक कार का कोई सुराग नहीं लग सका है. बताया गया है कि इस समय गंगा में बहाव काफी तेज है. परिजनों ने बताया कि टक्कर के बाद शाने आलम के पिता की भी हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक