आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली की आगामी फिल्म एसएसएमबी-29 की शूटिंग ओडिशा के कोरापुट जिले में चल रही है। देवमाली की पर्वत श्रृंखला में फिल्म का सेट तैयार किया गया है, जहां सुपरस्टार महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा अहम दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान का एक वीडियो लीक होने के बाद फिल्म को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

सेट के आसपास उमड़ी भीड़
फिल्म की शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त क्रेज है। लोग दूर से छिपकर शूटिंग के वीडियो बना रहे हैं और सेट के आसपास सुपरस्टार की झलक पाने के लिए घूम रहे हैं। दरअसल, देवमाली पर्वत श्रृंखला बस्तर जिले से सटी हुई है, जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों की भी इस फिल्म में खास रुचि है।
देखें VIDEO
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कोरापुट जिला प्रशासन ने 25 मार्च तक शूटिंग की अनुमति दी है। फिल्म की गोपनीयता बनाए रखने के लिए पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। शूटिंग लोकेशन की तस्वीरें और वीडियो लीक न हो, इसके लिए सेट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
महाकाव्य आधारित होगी फिल्म
बता दें कि एसएस राजामौली की यह फिल्म एक महाकाव्य पर आधारित एक्शन-एडवेंचर बताई जा रही है, जिसमें महेश बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर साउथ इंडस्ट्री में जबरदस्त बज़ बना हुआ है, और फैंस को इसकी पहली झलक का बेसब्री से इंतजार है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें