नई दिल्ली। आज देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत सभी पार्टियों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि.’’ बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और कमला नेहरू की संतान इंदिरा का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था. वे भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं.
इंदिरा का पूरा नाम इंदिरा प्रियदर्शनी गांधी है. इंदिरा ने गुजराती पारसी फिरोज गांधी से शादी की थी, लेकिन उसके बाद जो हालात बने, उन्होंने दोनों के रिश्ते में खटास पैदा कर दी थी. इलाहाबाद में 1942 में इंदिरा और फिरोज की शादी हुई थी. इंदिरा गांधी को 2 बेटे हुए- राजीव गांधी और संजय गांधी. राजीव गांधी भी भारत के प्रधानमंत्री रहे.
1984 में इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही बॉडीगार्ड ने कर दी थी.
इंदिरा गांधी की रेयर तस्वीरें