हेमंत शर्मा, रायपुर। 108 एंबुलेंस और 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है. कर्मचारियों को हड़ताल में बैठे 12 दिन हो गए हैं उनसे न तो सरकार ने अभी तक कोई बातचीत की है और न ही संचालन करने वाली कंपनी जीवीके ने ही. बल्कि जीवीके ने अब तक 63 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

उधर हड़ताली कर्मचारियों ने जीवीके द्वारा बर्खास्त किए जाने, नई भर्ती और हड़ताल को अवैध घोषित किए जाने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देने का मन बना लिया है. एंबुलेंस कर्मचारी संघ के नेता आज हाईकोर्ट के वकील से इस मामले में मुलाकात की है.

नेताओं के मुताबिक सलाह के बाद कल हाईकोर्ट में रिट पीटिशन दाखिल की जाएगी. हड़तालियों का कहना है कि इस बार वे आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं और किसी आश्वासन से हड़ताल खत्म नहीं करेंगे. उनका कहना है कि वो बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार ने अभी तक कोई पहल नहीं की है.

आपको बता दें कि नियमितीकरण, वेतन सहित कई मांगों को लेकर 108 संजीवनी और 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इसके पहले भी वे इसी तरह हड़ताल पर गए थे लेकिन आश्वासन के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी.