दुलेन्द्र पटेल. तमनार(रायगढ़). लोक समाधान शिविर में आज कुल 1087 आवेदन प्राप्त हुए. मिले हुए आवेदनों में 1086 आवेदनों का मौके पर ही तत्काल निराकरण किया गया. तमनार के ग्राम पंचायत जिवरी में 9 ग्राम पंचायतों के आवेदन प्राप्त हुए थे. विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आवेदनों का निपटारा के साथ मिट्टी परीक्षण पत्रक प्रदाय किया गया. संसदीय सचिव सुनीति राठिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर में अब विभिन्न आवेदन समस्याओ को तत्काल निराकरण किया जा रहा है.
उन्होंने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं खाद्यान्न योजना, जन-धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, स्मार्ट कार्ड अन्य केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की शत प्रतिशत लाभ लेने की अपील की गई. शिविर में संसदीय सचिव सुनीति राठिया,एसडीएम एके मार्बल, नायब तहसीलदार कश्यप, जनपद पंचायत सीईओ बीआर साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हेतराम टोप्पो, सरपंच कुमारी बाई राठिया एवं सराईपाली, भुइकुर्री, जिवरी, डार आमा, गदगांव, राबो,तराईमाल,बड़गांव,सामारुमा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे.