सुप्रिया पांडेय, रायपुर। 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी गई है. किसी भी विद्यार्थी को कोई नुकसान ना हो इस वजह से जो जहां पढ़ रहा है, उसी स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा. इससे कोरोना काल में आने जाने में परेशानी ना हो और सोशल डिस्टनसिंग का पालन भी हो जाए. यह बात स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्रेम साय सिंह टेकाम ने कही.

मंत्री टेकाम ने स्कूलों को खोले जाने पर कहा कि स्कूल खोलने के बारे में बातचीत चल रही है. स्कूलों को कब और किन परिस्थितियों में खोला जाए, उस पर जल्द ही निष्कर्ष निकालेंगे.

टेकाम ने बताया कि निजी स्कूलों में फीस नियंत्रण के लिए एक समिति बनाई जाएगी. समिति में पालक संघ और स्कूल प्रबंधन के लोग भी रहेंगे, क्योंकि आमतौर पर ये होता है कि पालक संघ कहते है कि अधिक फीस ली जा रही है, वहीं स्कूल प्रबंधन कहते है कि हमारे पास जितने संसाधन है उसके अनुसार हम कम फीस ले रहे है. दोनों मिलकर व्यवस्था और संसाधन के आधार पर जो फीस ली जा रही वो पर्याप्त है या अपर्याप्त. उसकी जांच की जाएगी.