छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षा 1 मार्च शुक्रवार से शुरू हो गई है. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च को प्रारंभ होगी.

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षा 1 मार्च शुक्रवार से शुरू हो गई है. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च को प्रारंभ होगी. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्रियां पहुंचाई जा चुकी हैं. परीक्षा में नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्कॉड भी बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान समय सयम पर ये टीम परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेगी.

कक्षा दसवीं के परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश भर में 2231 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें रायपुर जिले में 141 केन्द्र बनाए गए हैं. राज्य में 126 परीक्षा केन्द्र हैं, जिनकी पहचान संवेदनशील के दर्जे में है और 60 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं. इन परीक्षा केन्द्रों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी. कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 3 लाख 88 हजार 320 छात्र छात्राएं शामिल हो रहें हैं.

वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च को शुरू होगी, जिसमें 2 लाख 62 हजार 491 परीक्षार्थी शामिल होगें. रायपुर जिले में ही कल 30851 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उड़न दस्ते के रूव में 204 टीमें गठित की गई है. परीक्षा सुबह 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक चलेगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी है. समय पर सुरक्षित तरीके से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.