10th edition of Vibrant Gujarat Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद कई अन्य विश्व नेताओं और उद्योग जगत के नेताओं के साथ मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. वहीं, समिट में मुकेश अंबानी, पंकज पटेल, गौतम अडानी और लक्ष्मी मित्तल समेत देश-विदेश के दिग्गज कारोबारी मौजूद हैं.

मोदी है तो मुमकिन है: मुकेश अंबानी (10th edition of Vibrant Gujarat Summit)

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘मोदी है तो मुमकिन है’ से की. उन्होंने आगे कहा- जब मेरे विदेशी मित्र मुझसे पूछते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है का मतलब क्या है तो मैं कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री एक विजन बनाते हैं और उसे लागू करते हैं, वह असंभव को संभव बनाते हैं.

मेरे पिता धीरूभाई अंबानी मुझसे कहा करते थे कि गुजरात हमेशा तुम्हारी कर्मस्थली रहेगी. मैं आज दोहराता हूं कि रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी. रिलायंस ने भारत में 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसका एक तिहाई निवेश गुजरात में किया गया है.

मोदी भविष्य को आकार देते हैं: गौतम अडानी

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा- 10वें वाइब्रेंट समिट का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. 2014 के बाद से भारत की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है. जी20 नेतृत्व ने एक बेंचमार्क स्थापित किया है. हमारे प्रधानमंत्री भविष्यवाणी नहीं करते, बल्कि भविष्य को आकार देते हैं. मेरा मानना है कि 2047 तक भारत पूर्ण विकसित हो जायेगा.

2025 तक 55 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य था, जिसमें करीब 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. इसके अलावा हम कच्छ के खावड़ा में 30 गीगावॉट का नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने जा रहे हैं. हम हरित आपूर्ति श्रृंखला के तहत सौर पैनल, पवन टरबाइन, तांबा और सीमेंट परियोजनाओं को भी आगे बढ़ाने जा रहे हैं. हम अगले 5 वर्षों में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, जिससे 1 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा.