दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की एक साथ मौत हो गई. जबकि बकरी चराने गए युवक उसकी की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलस गया. जहां घायल युवक को ग्रामीणों ने अस्पताल में लेकर इलाज के लिए भर्ती कराया. हालांकि युवक पूरी तरह सुरक्षित है.
दरअसल घटना जिल के जैसीनगर तहसील अंतर्गत हिन्नौद गांव की है. यहां. गांव के एक युवक प्रभुपाल अपनी बकरियों को चराने के लिए पास के ही जंगल में लेकर गया था. इस दौरान अचानक तेज बारिश शुरु हो गई और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी. जिसकी चपेट में आने से उसकी 11 बकरियों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें ः नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, जल्द हो सकती है सुनवाई
सचिव शालक राम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभु पाल अपनी बकरियों को चराने के लिए पास ही जंगल लेकर गया था, वही शाम को अचानक तेज बारिश होने लगी बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे प्रभु पाल की सभी एक साथ 11 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रभु पाल बेहोश हो गया. इसके बाद गांव वालों ने जाकर पता किया तो ऐसी हालत में उसे अस्पताल लेकर गए. वहीं ग्राम सचिव शालकराम प्रजापति, पटवारी और डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की. उसके बाद बकरियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें ः 20 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में 3 आरोपियों को झारखंड से लेकर पहुंची पुलिस, 18 राज्यों में था नेटवर्क
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक