श्रीनगर। आतंकवादियों से साठगांठ और देशद्रोही कार्य में संलिप्त होने पर जम्मू-कश्मीर के 11 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में आतंकी सलाहुद्दीन के दो बेटों भी है, जो सालों से सरकारी नौकरी कर रहे थे. यह कार्रवाई संविधान के अनुच्छेद-311 (2) (C) के तहत की गई है.

जानकारी के अनुसार, बर्खास्त किए गए 11 कर्मचारियों में से 4 अनंतनाग से, 3 बडगाम से, श्रीनगर, पुलवामा और कुपवाड़ा से एक-एक  शामिल हैं. इनमें से 4 शिक्षा विभाग में, 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस में और 1-1 कृषि, कौशल विकास, बिजली, एसकेआईएमएस और स्वास्थ्य विभागों में कार्यरत थे.

इसे भी पढ़ें : रायपुरः महाराष्ट्र से आई CA ने मंगेतर के साथ मिलकर की लूट; वजह बेहद अनोखी

बता दें कि अगले महीने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के दो साल पूरे हो जाएंगे. इके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया था. दो साल की अवधि में जम्मू-कश्मीर में पंचायत के साथ जिला विकास परिषद का सफल चुनाव कराया जा चुका है.

Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material