शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। जिले के सीएमओ प्रमोद महाजन ने 11 नर्सिंग होम्स को नोटिस जारी किया है. इन नर्सिंग होम्स में तय माप दंड का पालन नहीं किया जा रहा है. कई अस्पताल में डॉक्टर नहीं है. किसी में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नही हैं तो कहीं फैकल्टी और वेस्टज खत्म करने की व्यवस्था नहीं है. यहीं नहीं इनमें कार्य करने वाले कई चिकित्सकों और कर्मचारियों के पास न तो कोई डिग्री है और न ही किसी प्रकार का डिप्लोमा.

इस मामले में सीएमओ प्रमोद महाजन ने कहा कि शहर के 11 नर्सिंग होम्स को नोटिस दिया गया है. सात दिन की मोहलत दी गई है अन्यथा लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे.

नहीं हो रहा जिले में तय किए गए मापदंड का पालन

इन नर्सिंग होम में सबसे महत्वपूर्ण कचरे के निष्पादन का प्रमाण पत्र, अनुभवी डॉक्टर का प्रमाण पत्र, फायर फाइटर का प्रमाण पत्र के अलावा 24 घंटे सातों दिन के तर्ज पर काम करने वाले कर्मी, डॉक्टर आदि नियम को पूरी तरह से ताक पर रखा जाता है.

इन 11 नर्सिंग होम्स को दिया गया नोटिस

* बजाज नर्सिंग होम लिक रोडः एक ही चिकित्सक द्वारा नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है. पैरामेडिकल स्टाफ व चिकित्सक का अभाव है.

* मातेश्वरी नर्सिंग होम वेयर हाउस रोड: जिस चिकित्सक के नाम से नर्सिंग होम संचालन का आवेदन है. उसके नाम से मुंगेली में भी। नर्सिग होम संचालित है. लिफ्ट व रैपभी नहीं है.

* अशोक प्रसूति देवकीनंदन चौकः कमरों व बिस्तर की स्थिति ठीक नहीं है. 14 बिस्तरों का आवेदन है। लेकिन मौके पर 11 बिस्तर स्टाफ की कमी है. डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पाई . इनके द्वारा कुदुदंड में भी हॉस्पिटल का संचालन हो रहा.

* नारायणी हॉस्पिटल मंगला चौक:  बायोमेडिकल टेका खत्म हो गया नही है. चिकित्सक व पैरामेडिकल है,

* जायसवाल सोनोग्राफी सेंटर पेंड्राः लिफ्ट, रैप व वासरूम का अभाव है.

 * घोष सोनोग्राफी सेंटर देवकीनंदन चौक :  बिना अनुमति स्थान परिवर्तन किया जा रहा है .

* यूडीएम हॉस्पिटल कुदुदंड: रिकार्ड मेंटेन नहीं है.  स्टाफ व डॉक्टर की कमी एक्सपायर दवाई मिली है.

* रेन्बो एलोपैथी क्लीनिक सीएमडी चौक : डॉक्टर की योग्यता मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में दर्ज नहीं है. आक्सीजन सिलेंडर नहीं है. वैक्सीन का रखरखाव सही नहीं है.

* न्यूरान द ब्रेन व स्पाइन क्लीनिक मंगला चौक : बीएमडब्ल्यू का अनुबंध नहीं है.

* आशीर्वाद क्लीनिक तिलक नगरः क्लीनिक में पर्याप्त जगह नहीं है.

* सिद्धकी होम्यो क्लीनिक तिलक नगर:  क्लीनिक में पर्याप्त जगह नहीं है.