हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में भारी बारिश से हाहाकार मच गया है. बारिश के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. बदलागुड़ा मोहम्मदिया हिल्स में दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार से जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं. कई जगहों पर तो घरों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है.

अट्टापुर मेन रोड, मुशीराबाद, टोली चौकी क्षेत्र और दम्मीगुडा समेत कई इलाके पानी में डूब गए. सड़कों पर जलभराव की वजह से लोग घरों में कैद हैं. यातायात सेवा भी ठप हो गई. निचले इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया. बचाव और राहत दल ने लोगों को प्रभावित इलाकों से बाहर निकालने में लगी हुई है. प्रशासन की तरफ से राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा विभाग ने टोली चौकी क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया.

तेलंगाना सरकार ने बताया कि वह मौसम विभाग से मिले अलर्ट की लगातार समीक्षा कर रही है. स्थिति को देखते हुए हर जगह मदद पहुंचाई जाएगी. वहीं मौसम विभाग ने राजधानी हैदराबाद के साथ साथ कई इलाकों में मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.