इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 11 साल के छात्र ने किडनैपर के चंगुल से छूटने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इस दुर्घटना में उसके सिर में चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
मौके का फायदा उठाकर ट्रेन से कूदा
दरअसल, आदिवासी ब्लॉक केसला के एक 11 साल के छात्र का 2 युवकों ने अपहरण कर लिया था। आरोपी उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर इटारसी रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचे और ट्रेन में बैठाकर ले जा रहे थे। मौके का फायदा उठाते हुए छात्र ने चलती ट्रेन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। जीआरपी पुलिस ने बच्चे को बरामद कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में इलाज करवाकर घर भेज दिया और आगे की कार्रवाई के लिये डायरी केसला थाने भेज दी है।
केसला पुलिस करेगी आगे की जांच
इस सबंध में जीआरपी टीआई संजय चौकसे इटारसी ने बताया कि नाबालिक छात्र केसला ब्लॉक का रहने वाला है। उसने अपने बयान में बताया कि मोटरसाइकिल पर बैठाकर दो लोग उसे स्कूल जाते समय गांव से ले आए थे। दोनों उसे ट्रेन में बैठा कर कहीं ले जा रहे थे। मौका पाकर वह ट्रेन से कूद गया। जीआरपी पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज करवाया। आगे की जांच घटना के सबंध में केसला पुलिस करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


