अभिषेक सेमर, तखतपुर। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई तख़तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनबंधा में की है. टीम ने गांव के अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर 113 लीटर कच्ची शराब और 8 हजार किलो महुआ लहान जब्त की गई. साथ ही मौके पर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें एक पुरुष और एक महिला आरोपी शामिल हैं.
आबकारी अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ताराचंद जायसवाल पिता विदेशी जायसवाल से 13 लीटर, राजरानी जांगड़े पति त्रिलोक जांगड़े 50 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया है. वहीं तीसरे मामले में 50 लीटर कच्ची शराब व 8000 किलो महुआ लहान लावारिश हालात में बरामद किया है. जिसमें आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनयम के तहत 34 (2) 59 क व 34 (1) के तहत कार्रवाई की गई है.
बता दें कि इससे पहले टीम ने ग्राम सोनबंधा में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. फिलहाल पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है.