रायपुर. प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. 72 सीटों के लिए होने वाले इस मतदान में उम्र दराज मतदाता घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचे. उम्र के अंतिम पड़ाव पर बुजुर्ग मतदाताओं ने प्रदेश के उन सभी मतदाताओं को संदेश दिया, जो किसी किसी कारण बस मतदान जैसे कार्य से लापरवाही करते नजर आते है. इन बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर प्रदेश में सशक्त लोकतंत्र के साथ अपने मन के प्रत्याशी का चुनाव किया. पोलिंग बूथ पहुंच रहे बुजुर्ग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा व्यवस्था की गई है. ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो सके.
चिरमिरी में 113 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
चिरमिरी के गोदरी के प्राथमिक शाला में मतदान क्रमांक-73 में एक 113 वर्षीय महिला ने मतदान कर सशक्त लोकतंत्र निर्माण के लिए अपनी सहभागिता दर्ज कराई. बुजुर्ग महिला को उनके पुत्र नें अपने गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंचाया.
बलौदाबाजार में 108 वर्षीय श्याम बाई ने किया मतदान
बलौदाबाजार में अपने परिजनों के सहारे से 108 वर्षीय श्यामबाई मतदान केंद्र में पहुंच कर अपने अमूल्य मत का प्रयोग की. उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए सभी को हर काम छोड़ कर पहले वोट डालना चाहिए. श्यामबाई को मतदान केंद्र में व्हीलचेयर के द्वारा मतदान केंद्र के अंदर ले जाया गया.
110 की उम्र भी नहीं रोक पाई मतदान करने का जज्बा
छूरा में 110 वर्ष की मंगलीन बाई ने उम्र की बाधा से लड़ कर मतदान केंद्र तक पहुंची. साथ ही परिजनों के सहयोग से प्रशंन्नता पूर्व अपने अमूल्य मत से लोकतंत्र के इस पर्व में सहयोगी बनी. साथ ही मतदान करने के बाद आगे और मतदान करने की इच्छा जताई.
पैदल चलकर मतदान केंद्र पहुंची 100 वर्षीय कुल्लू बाई
मताधिकार का प्रयोग करने 100 वर्षीय कुल्लू बाई पोलिंग बूथ पहुंची, रायपुर निवासी कुल्लू बाई ने कहा कि मतदान करना उनका अधिकार के साथ हमारा कर्तव्य भी है. इसलिए घर से पैदल चल कर मतदान केंद्र तक आई हूं. हलांकि उनके सहारे के लिए परिवार के सदस्य बुजुर्ग महिला के साथ मौजूद रहे. साथ ही लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की.