CG NEWS: लक्ष्मीकांत बंसोड, बालोद. पोस्ट ऑफिस शाखा डाकघर ग्राम भैंस बोर्ड में हुए लाखों की ठगी का मामला सामने आया है.आरोपी ने लोगों से पैसे लेकर उनके खाते में जमा न कर लाखों का गबन कर दिया. आरोपी ने कुल 116 खाताधारकों से 16 लाख 85 हजार 490 रुपये की धोखाधड़ी की है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि, बालोद थाने में विकास कुमार सोनी ने उप संभागीय निरीक्षक कार्यालय डाक उप संभाग बालोद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज किया गया था कि 6 अक्टूबर 2021 से 20 जुलाई 2022 के मध्य पोस्ट ऑफिस की शाखा डाक घर भैंसबोड़ में पदस्थ डाकपाल योगेश कुमार कोर्राम विभिन्न खाताधारकों से उनके खाते में पैसा जमा न कर अपने पास रख लेता था. आरोपी के द्वारा अपने शाखा के खाता धारकों के खाता की जांच पर कुल 116 खाताधारकों से कुल 16 लाख 85 हजार 490 रुपये की धोखाधड़ी करना पाया गया. शिकायत पर थाना बालोद में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था. वहीं बचे हुए बैंक के खाताधारकों की शिकायत की जांच जारी है. धोखाधड़ी की रकम लगभग 25 से 30 लाख तक पहुंचने की संभावना है.

वहीं आरोपी डाकपाल योगेश कुमार कोर्राम ग्राम गोड़री थाना ने पुलिस की पूछताछ पर बताया कि डाकघर शाखा ग्राम भैंस बोर्ड में विभिन्न खाताधारकों से उनके खाता में पैसा जमा ना कर केवल उनके खाते के पासबुक में एंट्री कर दिया. जिसके बाद रकम को शासकीय हिसाब में न लेकर अपने पास रख लेता था. बता दें कि इससे पहले भी आरोपी ने 40 हजार की अपने शाखा में हुए हेराफेरी को भरपाई के चक्कर में सट्टा-जुआ में पैसे लगाकर धारकों के पैसे को खर्च कर दिया. पैसे की भरपाई करने के चक्कर में लाखों रुपयों का गबन किया है. वहीं थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.