दिल्ली. माना जाता है कि जज का काम बहुत ही प्रतिभा और योग्यता का होता है. उसका एक फैसला लोगों की जिंदगी बदल देता है लेकिन गुजरात में तो जज साहबों ने अपने पेशे की नाक ही कटा दी.

गुजरात हाईकोर्ट ने जिला न्यायाधीशों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी. खास बात ये है कि इसके लिए 119 जजों ने परीक्षा दी थी और जब परिणाम आया तो सभी जज अच्छे नंबरों से एग्जाम में फेल हो चुके थे.

यह परीक्षा 40 जिला जजों को चुनने के लिए आयोजित की गई थी. हैरानी की बात यह रही कि उसमें हिस्सा लेने वाले 119 कार्यरत न्यायाधीश और 1,372 वकीलों में से कोई भी इस परीक्षा को पास नहीं कर पाया.

परीक्षा में फेल होने वाले 119 न्यायाधीशों में से 51 न्यायाधीश गुजरात में किसी न किसी अदालत में न्यायाधीश हैं. चार अगस्त को ये परीक्षा आयोजित की गई थी.