हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा केमेस्ट्री का पेपर बिगड़ने से तनाव में थी। मनस्वी नाम की ये छात्रा ऑनलाइन क्लास के कारण ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। इससे उसका केमेस्ट्री सब्जेक्ट कमजोर रह गया। इसे लेकर वो बहुत उलझन में थीऔर जब उसका केमेस्ट्री का पेपर बिगड़ गया, तो उसने घर आकर फांसी लगा ली। छात्रा ने फांसी लगाने से पहले यूट्यूब पर ‘पेनलेस डेथ’ सर्च किया था।

इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज का आध्यात्मिक अंदाजः रामानुज सहस्त्राब्दी समारोह में CM ने धर्म और राजनीति का महत्व समझाया, बोले-  धर्म जोड़ता है, राजनीति तोड़ती है, राजनीति वाले भी धर्म सीख जाएं तो देश का कल्याण होगा 

पूरा मामला न्नपूर्णा थाना क्षेत्र शास्त्री नगर का है। यहां रहने वाले प्रदीप वर्मा की बेटी मनस्वी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है छात्रा गुजराती स्कूल में पढ़ती थी पढ़ाई में अच्छे नंबर लाकर साइंस लिया था। मंगलवार को उसका प्रैक्टिकल था स्कूल से प्रैक्टिकल देकर घर लौट थी और खाना खाने के बाद ऊपर के कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल फांसी लगाने का कारण अज्ञात है पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ेः 9th and 11th Exam: एमपी बोर्ड ने 9वीं और 11वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया, कक्षा नौवीं की परीक्षा 16 मार्च और 11वीं की परीक्षा 15 मार्च से 

मंगलवार को मनस्वी का केमेस्ट्री का पेपर था। वो परीक्षा देकर घर लौटी तो बहुत तनाव में थी। परिजनों ने उससे तनाव का कारण पूछा तो पेपर बिगड़ने की बात कही थी। इस पर परिजनों ने उसे समझाया भी था। सुसाइड के पहले उसने खाना भी नहीं खाया था।

तीन भाई-बहनों में अकेली बहन
मनस्वी तीन-भाई बहनों में अकेली बहन थी। उसका बड़ा भाई राजू नौकरी करता है। जबकि छोटा भाई नवीन 8वीं की पढ़ाई कर रहा है। मनस्वी मंगलवार को केमेस्ट्री का पेपर देने गई थी। लेकिन उसे परीक्षा में देरी हो रही थी। इस वजह से पड़ोस में रहने वाला रिश्तेदार उसे स्कूल में छोड़कर आया था।

इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज आज से उत्तराखंड दौरे पर, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

गुजराती स्कूल में पढ़ती थी छात्रा
परिजनों के मुताबिक मनस्वी गुजराती कन्या विद्यालय की छात्रा थी। ऑनलाइन क्लास के कारण वह पढ़ाई ढंग से नहीं कर पा रही थी। पिता चूंकि सब्जी बेचने का काम करते हैं। इस वजह से आर्थिक स्थिति सामान्य थी। इसलिए वह कोचिंग भी नहीं जा रही थी। छात्रा ऑफलाइन परीक्षा के कारण भी तनाव में थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus