लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका देते हुए ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की पोस्टर गर्ल वंदना सिंह बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वंदना ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए महत्वपूर्ण मामलों में ‘आलाकमान की न के बराबर भागीदारी’ के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है.

उन्होंने कहा कि पार्टी केवल उन्हें अवसर दे रही है जो हाल ही में शामिल हुए हैं. मैंने छह साल कांग्रेस के लिए काम किया है. मैं महिला विंग की उपाध्यक्ष थी, लेकिन हमें प्रियंका गांधी से बात करने का मौका नहीं मिलता है. हम बोल नहीं सकते. बता दें कि कांग्रेस के प्रचार अभियान की एक और पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य इससे पहले भाजपा में शामिल हुई थीं.

इसे भी पढ़ें – UP ASSEMBLY ELECTION : कांग्रेस सिर्फ कागजों में करती है वादे – अनुराग ठाकुर

प्रियंका मौर्य ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के टिकट बंटवारे में धांधली की गई. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले लखनऊ में घोषणा की थी कि पार्टी उत्तर प्रदेश चुनावों में महिला उम्मीदवारों (यानी 160 उम्मीदवारों) को 40 प्रतिशत टिकट देगी.

Read also – “Probe Not Stopped”: PM On Minister’s Son Accused Of UP Farmers’ Killing