यादवेन्द्र सिंह,  खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मण्डलेश्वर में बीती देर रात एक पोकलेन मशीन से स्थानीय थैंक्यू नेचर की टीम ने 12 फीट के अजगर का रेस्क्यू किया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पोकलेन मशीन की चेन में घुसे 12 फीट के अजगर को टीम ने सकुशल निकाला.

इसे भी पढ़ेः नवरात्रि विशेषः महिषासुर का वध कर माँ दुर्गा ने यहां की थी तपस्या, 400 सालों से जल रही है अखंड ज्‍योत, भक्त की हर मनोकामना होती है पूर्ण

जानकारी के मुताबिक घटना दो दिन पुरानी है. इसका वीडियो अब सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों युवक अजगर से जूझ रहे हैं. रात होने की वजह से काफी दिक्कत आई. अजगर की सूचना मिलते ही आसपास हडकंप मच गया.

इसे भी पढ़ेः मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक के साथ 3 दोस्तों ने किया अप्राकृतिक कृत्य, 1 आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम ने रात के अंधेरे में कड़ी चुनौती के बाद अजगर का रेस्क्यू कर वन विभाग के सुपुर्द किया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर का मेडिकल कराकर जगल में छोड दिया.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, आदिवासी नेता एवं पूर्व विधायक BJP में हुए शामिल