रायपुर. कांग्रेस कमेटी प्रत्याशियों के टिकटों को लेकर दिल्ली में एक अहम बैठक करने वाली है. 10 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी के साथ प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी शामिल हो सकते है. इसके अलावा 12 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति के साथ कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है.

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव में कुल 18 सीटों पर टिकटों की घोषणा कांग्रेस चुनाव के ठीक पहले कर सकती है. जिसके लिए राहुल गांधी की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाई गई है. बैठक में 18 नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा को औपचारिक जामा पहनाया जा सकता है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को होना है.

मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव है लेकिन कोशिश की जा रही है कि 12 तारीख की छत्तीसगढ़ के 18 सीटों के अलावा विधानसभा चुनाव वाले राज्यों के सिंगल नाम वाली सीटों की घोषणा कर दी जाए. छत्तीसगढ़ सीडी कांड में खफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरकार 12 और 13 को पूर्व निर्धारित राज्य का दौरा टाल दिया है.