कर्नाटक में लोकायुक्त के अधिकारियों ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की है। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के भूमि अधिग्रहण प्रभाग के एक सर्वेक्षक सहित 12 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ राज्य भर में एक साथ छापे मारी गई है। ये छापे 12 अधिकारियों से जुड़े कई स्थानों पर मारे गए।
ज्योति मैरी और चंद्र कुमार के घर पर भी छापेमारी
लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, छापेमारी सुबह से ही शुरू कर दी गई। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई उनमें हासन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रथम श्रेणी सहायक ज्योति मैरी, कलबुर्गी में कृषि विभाग के सहायक निदेशक धूलप्पा, चित्रदुर्ग में कृषि विभाग के सहायक निदेशक चंद्र कुमार का नाम शामिल है।
सड़क परिवहन अधिकारी के यहां भी पहुंची टीम
इसके साथ ही लोकायुक्त की टीम ने उडुपी में परिवहन विभाग के सड़क परिवहन अधिकारी लक्ष्मीनारायण पी नायक, बेंगलुरु में मल्लासांद्रा मैटरनिटी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी मंजूनाथ जी और दावणगेरे में कर्नाटक ग्रामीण अवसंरचना विकास लिमिटेड (KRIDL) के सहायक कार्यकारी इंजीनियर जगदीश नाइक के ठिकानों पर छापेमारी की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक