कुंदन कुमार, पटना. Maha Kumbh Special Train: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए बिहार से भी लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. इस बार भारतीय रेलवे ने श्रद्धालियों के विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना से प्रयागराज के बीच 12 विशेष ट्रेनों के संचालन करने का निर्णय लिया है. यह कदम यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

10 जनवरी से शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह ट्रेन 10 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी. पटना से प्रयागराज जंक्शन के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 03219 10 जनवरी, 11 जनवरी, 17 जनवरी, 18 जनवरी, 25 जनवरी, 26 जनवरी, 27 जनवरी और 8 फरवरी 9 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03220 प्रयागराज जंक्शन से पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भी 10 जनवरी से शुरू की जाएगी, जो प्रतिदिन 28 फरवरी तक चलेगी.

वहीं, ट्रेन संख्या 03689 गया प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भी 10 जनवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी. गया जंक्शन से दूसरी ट्रेन 03690 भी 10 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी. पटना से 032101 महाकुंभ तक जाएगी. वहीं, 03202 वी पटना से प्रयागराज जाएगी जो राजगीर से होकर पटना आएगी, जो प्रयागराज तक जाएगी.

दानापुर रेल मंडल ने पूरी की तैयारी

वहीं, ट्रेन संख्या 03206 क्यूल स्टेशन से खुलकर पटना होते हुए प्रयागराज महाकुंभ को जाएगी. क्यूल से ही स्पेशल ट्रेन 03205 पटना होते हुए प्रयागराज तक पहुंचेगी. वहीं, पटना से गया चलने वाले स्पेशल ट्रेन 03656 को भी प्रयागराज तक 10 जनवरी तक चलाया जाएगा. 03655 पटना-गया स्पेशल ट्रेन को भी महाकुंभ प्रयागराज तक 28 फरवरी तक प्रतिदिन चलाया जाएगा. कुल मिलाकर देखें तो पटना से 12 स्पेशल ट्रेन महाकुंभ के लिए चलाया जाएगा और इसको लेकर दानापुर रेल मंडल ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें- अब अभ्यर्थियों को पेपर देने में नहीं होगी कोई परेशानी, रेलवे ने शुरू किया परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानें ट्रेन का समय और शेड्यूल