नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचाई हुई है. हर रोज हजारों की तादाद में मौतें हो रही हैं. इससे हर कोई सहमा हुआ है. इसी बीच देशभर में राजनीतिक सियासी पारा भी हाई है. विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर कोरोना मामले में हमलावर है. कांग्रेस समेत 12 विपक्षी दल के नेताओं ने PM मोदी को पत्र लिखा है. साथ ही मोदी पर नाकामी समेत सुझाव नहीं मानने का आरोप लगया है.
12 विपक्षी दलों ने PM मोदी को लिखा पत्र
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर से देश की बदहाली जारी है. विपक्षी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस समेत 12 राजनीतिक दल के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक संयुक्त पत्र लिखा है. पत्र में मोदी सरकार पर विपक्ष के सुझावों पर ध्यान न देने और सरकार की लापरवाही के चलते हालात खराब होने का आरोप लगाया गया है.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को तुरंत रोकने की मांग
कांग्रेस समेत 12 राजनीतिक दलों ने केंद्र से मांग की है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को तुरंत रोका जाए. इस प्रोजेक्ट के मद का पैसा ऑक्सीजन और वैक्सीन पर खर्च किया जाए. पीएम केयर फंड के पैसे को भी ऑक्सीजन, दवा और मेडिकल उपकरण खरीदने में लगाने की मांग की गई है. साथ ही मांग की गई है कि वैक्सीन उत्पादन बढ़ाया जाए. इसके लिए बजट में निर्धारित किए गए 35000 करोड़ रूपये खर्च किया जाए.
विपक्षी दलों ने कहा है कि महामारी की मार झेल रहे बेरोजगारों को 6 हजार रुपये प्रति माह दिया जाए. केन्द्रीय गोदामों में पड़े अनाजों को जरुरतमंदों को मुफ्त में बांटा जाए. साथ ही कृषि कानूनों को रद्द कर किसानों को महामारी से बचाने की अपील की गई है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक