इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोग सुलझ गए. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

दरअसल, घटना हरसूद तहसील के बैड़ियाखाल के पास गांव की है. जिले में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच खेत में में 12 लोग काम कर रहे थे. जहां करीब 2 बजे बारिश तेज होने पर एक झाड़ के नीचे खड़े थे. इस दौरान यह आसमानी आफत लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी. जिसमें 12 लोग झुलस गए और जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें : शबरी जलप्रपात में डूबने से 3 युवकों की मौत, पिकनिक मनाने आए थे एक ही परिवार के लोग

हरसूद तहसीलदार नितिन सोनी ने बताया की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने सभी घायलों के इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया. नितिन सोनी ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है. घायलों में मजूदर लोग और उनके बच्चें भी शामिल हैं. सभी खेत पर काम कर रहे थे. बारिश तेज़ होने पर ये पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. जिसके बाद ये हादसा हो गया.

इसे भी पढ़ें : ‘महाराज’ से टक्कर लेंगे राघौगढ़ के ‘राजकुमार’, ग्वालियर चंबल संभाग की कमान सौंपने की चाचा ने की वकालत

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों  में चार नाबालिग सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि वज्रपात की घटनाओं में 11 अन्य घायल भी हुए थे. इसके अलावा शिवपुरी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियां भी मारी गईं थी.

इसे भी पढ़ें : MP के इन 8 संभागों में गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट