सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. डेंगू धीरे-धीरे पूरे जिलेभर में पैर पसार रहा है. अभी दो दिनों में 17 नए डेंगू के मरीज मिले है. जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि की है.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर में आज 6 नए डेंगू मरीज मिले हैं. दो दिनों की बात करें, तो 17 मरीज मिल चुके हैं. प्रोटोकॉल के मुताबिक मरीजों को इलाज मुहैया कराई जा रही है. आज मिले मरीजों में से दो मरीज निजी हॉस्पिटल में भर्ती है. वहीं चार मरीज अपने अपने घर में ही इलाज करवा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम लगातार जिन क्षेत्रों में मरीज मिल रहे हैं, वहां ट्रेसिंग का कार्य कर रहे हैं. दवा का छिड़काव करवा रहे हैं. शिविर लगाकर टेस्ट भी किया जा रहा है. आज फिर मिले 10 डेंगू पॉजिटिव मरीजों का रिपोर्ट एलाइजा टेस्ट के लिए भेजा गया है. एलाइजा रिपोर्ट में पॉजिटिव मिलने पर डेंगू कन्फर्म होता है. अब तक 120 मरीज मिल चुके हैं.
रायपुर के जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले हैं, उनमें राजातालाब, अग्रसेन चौक, लोधीपारा, स्टेशन रोड, कबीर नगर, नगर निगम कॉलोनी, खम्हारडीह शामिल है. इसके अलावा पहले से प्रभावित क्षेत्र रामनगर, सुंदरनगर, बढ़ई पारा, चढ़ामणि वार्ड और अन्य वार्ड प्रभावित है, जहां बड़ी संख्या में डेंगू पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus