रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने एक बार फिर शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. गुरुवार को महानदी भवन से जारी इस आदेश में कुल 122 विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के नाम है, जो लंबे समय से एक ही जगह पर जमे थे.
ये तबादल आदेश में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से लेकर रायगढ़ तक लगभग हर जिले शिक्षा अधिकारियों के नाम है. यह तबादला आदेश ई.आर कपाले (अवर सचिव) स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए है.