पंजाब में आज करीब 150 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है. पंजाब पुलिस ने आज भाजपा के मेगा कार्यक्रम ‘भाजपा के सेवादार, आ गए आपके द्वार’ के तहत लगभग तीन दर्जन शिविरों में पहुंचे करीब 150 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
इस कार्रवाई के बाद भाजपा ने ‘आप’ सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। पंजाब भाजपा ने पूरे राज्य में 24 अगस्त को लोक कल्याण शिविर लगाने की घोषणा की है। बाद में पुलिस ने ज्यादातर नेताओं को शाम को रिहा कर दिया।
पंजाब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इन मेगा शिविरों को रोके जाने का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को चुनौती दी कि भाजपा कल 22 अगस्त को फाजिल्का के गांव रायपुर में शिविर लगाएगी और वह खुद इस शिविर में पहुंचेंगे। जाखड़ ने कहा कि अब पंजाब सरकार इस शिविर को रोककर दिखाए।
‘आप’ ने इन शिविरों को गैर-संवैधानिक बताते हुए कहा है कि इन शिविरों में गैरकानूनी तरीके से कल्याणकारी योजनाओं का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। भाजपा के महासचिव दयाल सोढी ने बताया कि आज करीब 39 जगहों पर शिविर लगाए जाने थे। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 150 के करीब भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

पंजाब पुलिस ने आज पूर्व सांसद सुशील रिंकू (जालंधर), पूर्व विधायक केडी भंडारी, पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी, पटियाला से परनीत कौर, फाजिल्का के जिलाध्यक्ष सुखविंदर सिंह, जिला मानसा के वरिष्ठ नेता भोला सिंह सूबेदार और गोमा राम, गिद्दड़बाहा के गांव सुखना अबलू से भाजपा नेता प्रीतपाल शर्मा, बरनाला में जिलाध्यक्ष यादविंदर सिंह, गुरदासपुर में रवि करण काहलों, बघेल सिंह बाहिया, सीमा और एसआर लद्धड़, दीनानगर में रेनू कश्यप, लुधियाना ग्रामीण में सनी कैंथ और जीवन गुप्ता, मोगा से हरजोत कमल, मोहाली जिले से जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ठ आदि को हिरासत में लिया।
भाजपा के उपाध्यक्ष जगदीप सिंह नकई का कहना था कि जिला मानसा में आज दर्जनभर नेता गिरफ्तार किए गए हैं। भाजपा उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों का कहना था कि वे तो बरनाला जिले में पहले से ही कई हफ्तों से लोक कल्याण शिविर लगा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने लुधियाना के डुगरी थाने के आगे धरना भी लगाया। बठिंडा के गांव मुल्तानिया में भाजपा के तीन सर्किल अध्यक्ष हिरासत में लिए गए हैं।
दूसरी तरफ ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल का कहना था कि केंद्र सरकार की योजनाएं प्रांतीय सरकारों के माध्यम से लागू होती हैं, न कि किसी पार्टी द्वारा। उन्होंने कहा कि भाजपा को राज्य सरकार के अधिकार अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है।
राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में आज भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाई। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेता केवल सिंह ढिल्लों, राणा गुरमीत सिंह सोढी, विनीत जोशी आदि शामिल थे। इस बीच, अश्विनी शर्मा ने कहा कि भाजपा गिरफ्तारियों से झुकेगी नहीं, बल्कि 24 अगस्त को पूरे पंजाब में लोक कल्याण शिविर लगाएगी।
- श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, भ्रष्टाचार मामले में हुई कार्रवाई
- MP के निशानेबाजों ने कजाकिस्तान में लहराया परचम: मानसी और ज्योतिरादित्य ने जीते पदक, CM डॉ मोहन यादव ने दी बधाई
- क्या बीजेपी और एनडीए के लिए चुनौती साबित होगी राहुल, तेजस्वी और अखिलेश यादव का एकजुट
- मुआवजा घोटाले के जांच की जनहित याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- PIL का उद्देश्य केवल सार्वजनीक हित हो, न कि निजी लाभ
- डबल इंजन सरकार में ‘कर्ज का विकास’: UP में हर व्यक्ति पर चढ़ा 37,500 रुपए का उधार, वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाना कहीं ‘जुमला’ तो नहीं?