चंदौली. अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप गुरुवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से करीब सवा सौ भेड़ें कट गईं. वहीं कई भेड़ें घायल हो गईं. सूचना पर पीडीडीयू नगर के एसडीएम विराग पांडेय व अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय पुलिस के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से भेड़ों को रेलवे ट्रैक से हटवाया.

बिहार प्रांत के भभुआ जिले के बेलाऊ थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी भिरगुन पाल, रोहतास जिले के चिनारी थाना क्षेत्र के देवडिही गांव निवासी उमेश पाल व तेवंडी गांव निवासी गुरुचरण पाल भेड़ों को लेकर कहीं जा रहे थे. सिंघीताली के समीप वे सभी भेड़ों को रेलवे ट्रैक पार कराने लगे. इसीबीच डाउन ट्रैक पर कोई ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से भेड़ें कटने लगी. इससे गड़ेरियों में हड़कंप मच गया. वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे.

इसे भी पढ़ें – Crime News : चोरों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेन गुजर जाने के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए. घटना की जानकारी लोगों ने अलीनगर पुलिस व तहसील प्रशासन को दी. सूचना पर एसडीएम विराग पांडेय व अलीनगर प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों की मदद से रेलवे ट्रैक पर से मृत व घायल भेड़ों को हटवाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक