Ishant Sharma career is almost Ends: टीम इंडिया का एक दिग्गज बॉलर अपने करियर के आखिरी मोड़ पर खड़ा है. 4 साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के बाद अब उसका वापसी करना लगभग नामुमकिन सा नजर आ रहा है.

Ishant Sharma career is almost Ends: जिस खिलाड़ी ने अपने करियर में 1267 विकेट निकाले. सालों तक टीम इंडिया के लिए मैच विनर रहा अब उसका करियर लगभग खत्म हो चुका है. पिछले 4 साल से उसे टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. ये वही खिलाड़ी है, जिसने 2007 में भारत के लिए डेब्यू किया और 2021 तक लगातार खेला. भारतीय सरजमीं हो या विदेशी धरती, इस गेंदबाज ने हर जगह कमाल का प्रदर्शन किया. हम यहां जिस स्टार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन ईशांत शर्मा हैं, जो टीम इंडिया में वापसी को तरस रहे हैं.
ईशांत शर्मा को अभी भी उम्मीद है कि एक बार उनके फिर से टीम इंडिया के दरवाजे खुलेंगे, शायद इसी वजह से इस प्लेयर ने अभी तक संन्यास नहीं लिया, लेकिन 4 साल से टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की स्थिती को देखकर लगता नहीं कि सलेक्टर्स अब उन्हें मौका देंगे, क्योंकि भारत के पास कई दूसरे विकल्प तैयार हो चुके हैं. 37 साल की उम्र और चार साल से टीम से बाहर रहना इस बात का संकेत है कि अब ईशांत के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं.
आखिरी मैच कब खेले थे ईशांत शर्मा?
ईशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच आज से 4 साल पहले यानी 2021 में खेले थे. नवंबर 2021 में न्यूजीलैड के खिलाफ खेले गए कानपुर टेस्ट के बाद से ईशांत शर्मा फिर कभी भारत की जर्सी में नजर नहीं आए. कीवी टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट में इस बॉलर को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ था. उसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें लगातार नजरअंदाज किया और नए तेज गेंदबाजों को मौका दिया.
वापसी के सभी रास्ते बंद
मौजूदा भारतीय गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं. खासकर टेस्ट में इन तेज गेंदबाजों नेअपनी जगह पक्की कर ली है. जरूरत पड़ने पर शार्दुल ठाकुर और नीतीश रेड्डी जैसे ऑलराउंडर्स भी टीम में फिट बैठते हैं. ऐसे में 37 साल के ईशांत शर्मा के लिए वापसी के सारे रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं.
क्या अब बस संन्यास ही आखिरी रास्ता?
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर रहने के बावजूद ईशांत ने अब तक संन्यास की घोषणा नहीं की है. शायद उनके मन में अब भी उम्मीद की एक किरण बाकी है कि कभी उन्हें फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलेगा, लेकिन मौजूदा हालात को देखकर ऐसा लगता है कि अब उनका करियर अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. ये वही ईशांत हैं, जिन्होंने तेज गेंदबाज के रूप में रफ्तार, स्विंग और जज्बे से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई दी. अब उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई चारा नहीं है.
ईशांत ने करियर में कैसे चटकाए 1267 विकेट?
ईशांत शर्मा ने अपने लंबे और शानदार करियर में कुल 1267 विकेट लिए हैं. इनमें 311 विकेट टेस्ट, 115 वनडे विकेट और टी20 के 8 शिकार शामिल हैं. इतना ही नहीं इन विकेट में उनके 486 विकेट फर्स्ट क्लास विकेट, 192 लिस्ट-ए और 155 विकेट घरेलू टी20 क्रिकेट शामिल हैं. मतलब पूरे करियर में कहीं भी और कभी भी ईशांत ने जिन भी खिलाड़ियों को आउट किया उनकी संख्या कुल 1267 है.
ईशांत शर्मा का खास रिकॉर्ड
ईशांत शर्मा भारतीय क्रिकेट के उन चंद तेज गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. वो कपिल देव के बाद दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट खेले. कपिल देव के नाम 131 टेस्ट में 434 विकेट हैं, जबकि ईशांत ने 105 टेस्ट में 311 विकेट निकाले थे.
ईशांत शर्मा का टेस्ट में सभी टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड (Ishant Sharma’s record against all teams in Tests)
- इंग्लैंड-23 टेस्ट- 67 विकेट
- ऑस्ट्रेलिया-25 टेस्ट- 59 विकेट
- वेस्टइंडीज-12 टेस्ट- 46 विकेट
- न्यूजीलैंड- 9 टेस्ट- 38 विकेट
- श्रीलंका- 12 टेस्ट- 36 विकेट
- साउथ अफ्रीका-15 टेस्ट- 31 विकेट
- बांग्लादेश- 7 टेस्ट- 25 विकेट
- पाकिस्तान- 1 टेस्ट- 5 विकेट
- अफगानिस्तान- 1 टेस्ट- 4 विकेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक