शिखिल ब्यौहार, भोपाल: मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत आज से हो रही है। कुल 7,48,238 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे। जिनमें 3,61,360 छात्राएं और 3,86,878 छात्र शामिल है। सुबह 9 से 12 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।

प्रदेश भर में 3,638 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 302 संवेदनशील और 309 अति संवेदनशील एग्जाम सेंटर हैं। भोपाल के 103 सेंटर्स में से 10 अतिसंवेदनशील और 6 संवेदनशील है।

MP Cabinet Meeting: आज प्रस्तुत होगा लेखा अनुदान का प्रारूप, द्वितीय अनुपूरक भी पटल पर रखेगी सरकार

नकल रोकने प्रशासन की सख्ती

नकल रोकने शासन-प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से संबंधित हर इक्विपमेंट पर रोक लगाई गई है। सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों में एंट्री दी जाएगी। स्टूडेंट्स आज हिंदी का पेपर हल करेंगे। बता दें कि 10वीं के एग्जाम की शुरुआत सोमवार को हो चुकी है।

students

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H