IPS Transfer List:  राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 13 सीनियर आईपीएस के तबादले कर दिए है. राजीव कुमार शर्मा को एसीबी का महानिदेशक बनाया गया है. जबकि राजेंद्र को जोधपुर का पुलिस आयुक्त बनाया है. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार एचजी राघवेंद्र सुहासा को आईजी पुलिस रेल्वेज जयपुर, हिंगलाजदान आईजी पुलिस नियम, रवि दत्त गौड़ आईजी कोटा रेंज,  प्रसन्न कुमार खमेसरा आईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच, गौरव श्रीवास्तव आईजी मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सतर्कता मुख्यमंत्री लगाए गए है.आज की लिस्ट में 13 अधिकारी बदले गए हैं. इसमें एक डीजी रेंक, 11 आईजी रेंज और एक डीआईजी रेंज के अधिकारी शामिल हैं. लंबे समय बाद एसीबी में डीजी की नियुक्ति हुई हैं. महानिदेशक (DG) लॉ एंड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा को एसीबी में महानिदेशक नियुक्त किया गया है. 

Rajasthan Breaking: जोधपुर में इनकम टैक्स का बड़ा छापा, मशहूर शराब कारोबारी के घर और दफ्तर सहित आठ ठिकानों पर टीम ने दी दबिश
Rajasthan Breaking: जोधपुर में इनकम टैक्स का बड़ा छापा, मशहूर शराब कारोबारी के घर और दफ्तर सहित आठ ठिकानों पर टीम ने दी दबिश

अफसरों की पूरी तबादला सूची

1. राजीव कुमार शर्मा – महानिदेशक, एसीबी

2. एच. जी. राघवेंद्र सुहासा – आईजी, रेल्वेज

3 हिंगलाजदान – आईजी, नियम

4. रविदत्त गौड़ – रेंज आईजी, कोटा

5. प्रसन्न कुमार खमेसरा – आईजी, सीआईडी-सीबी (क्राइम ब्रांच)

6. गौरव श्रीवास्तव – आईजी, मुख्यमंत्री सुरक्षा

7. विकास कुमार – रेंज आईजी, जोधपुर ग्रामीण

8. राजेंद्र सिंह – पुलिस कमिश्नर, जोधपुर

9. जय नारायण – आईजी, इंटेलिजेंस

10. अंशुमन भोमिया – आईजी, एटीएस

11. राहुल प्रकाश – आईजी, भरतपुर रेंज

12. अनिल कुमार टांक – आईजी, लॉ एंड ऑर्डर

13. ओमप्रकाश (द्वितीय) – डीआईजी, पाली रेंज