सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में स्टेशन रोड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लगभग 100 पैकेट में 13 किलो सोना जब्त किया है. जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. सोने के आभूषण लाने वाले दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी 32 वर्षीय सुभाष वर्मा पिता शैतानराम निवासी राजस्थान और प्रवीण पिता राम निवास सैनी निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा के रहने वाले हैं. इनमें से एक युवक मुंबई से ट्रेन के जरिए सोना लेकर आया था. दूसरा युवक रतलाम स्टेशन पर इस युवक को लेने आया था. सोने से भरे दो बैग थे. जिसमें से एक ट्रॉली बैग था और दूसरा पिठ्ठू बैग था.

महाकाल की शरण में बैडमिंटन स्टार: साइना नेहवाल ने भगवान महाकाल के किए दर्शन, कहा- देश में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे, मेरी वजह से…

सूचना मिलते ही आयकर और जीएसटी की टीम भी स्टेशन रोड पुलिस थाने पहुंची. इंदौर से भी GST के अधिकारी रतलाम पहुंचे है. बड़ी मात्रा में सोना पकड़ने की खबर मिलते ही सराफा कारोबारी भी थाने पहुंचे है. सोना परिवहन को लेकर पुलिस और GST टीम बारीकी से जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus