मनीष सोनी. सरगुजा. अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात अंबिकापुर के बांसबाड़ी, शंकरघाट के पास डकैती की योजना बनाते अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. डकैत स्टेट बैंक अंबिकापुर की मुख्य शाखा में डकैती की योजना बना रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सभी को वारदात से पहले धर दबोचा. उनके पास से 2 कट्टा, 4 कारतूस, तलवार, बोलेरो, पिकअप भी बरामद किया गया. इससे पूर्व भी इस गिरोह ने सोनगरा ग्रामीण बैंक में तोडफ़ोड़ का प्रयास तथा नमनाकला एटीएम में चोरी का प्रयास किया था.
बुधवार की रात पुलिस रामानुजगंज मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि शंकरघाट स्थित बांसबाड़ी में दर्जनभर से अधिक लोग संदिग्ध रूप से देखे गए हैं. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो 13 लोग मिले. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की. शुरु में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, बाद में उन्होंने अंबिकापुर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.
सभी बिहार के निवासी हैं तथा अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 24-25 फरवरी 2018 को सूरजपुर जिले के सोनगरा स्थित ग्रामीण बैंक में भी तोड़-फोड़ कर चोरी करने का प्रयास उनके द्वारा किया गया था. इसके अलावा 6 माह पूर्व शहर के नमनाकला रिंग रोड स्थित एटीएम में भी चोरी का प्रयास किया गया था.