सतीश चांडक, सुकमा। जिला पुलिस बल और डीआरजी को उस वक्त सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस पर हमला करने वाले 13 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक कुकनार थानाक्षेत्र में अलग अलग दबिश दी गई। सभी कार्रवाईयां मुखबिर की सूचना पर की गई. सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल, डीआरजी की सयुक्त टीम जंगल की और निकल गई और 6 नक्सलियों को पकड़ने में कामयाबी मिली
कुकनार थानाक्षेत्र में मड़कामी देवा, मड़कामी हिड़मा पुसगुना निवासी, कवासी जोगा, कवासी बुधरा, कुहरामी कोसा, कुहरामी जोगा बड़ेगादम निवासी है.
जबकि कोंटा पुलिस इलाके में जिला बल ,डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा के जवानों को मिली कामयाबी,सर्चिंग के दौरान हुई 7 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें जनमिलिशिया सदस्य,संघम सदस्य,जनताना सरकार अद्यक्ष सामिल,भेज्जी एरिया में सक्रिय थे. 9 शालों से,बड़े बड़े वारदातों में शामिल थे. मौके से डेटोनेटर,वायर,तीर धनुष बरामद हुए हैं.
इन सभी नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया गया। उसके बाद जेल भेजा गया।