Bihar Education Department: अपनी कार्यशैली को लेकर पूरे देश में बदनाम बिहार का शिक्षा विभाग एक बार फिर से विवादों में है। शिक्षा विभाग ने अपने 16 शिक्षकों की सैलरी ‘Bed Performance’ के आधार पर काटी है। बिहार के जमुई में स्कूली शिक्षकों के वेतन में कटौती का कारण ‘bed performance’ बताया गया है। स्कूली शिक्षकों पर अजब-गजब कार्रवाई ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवालिया निशाना लगा दिया है।

Monsoon Update: मानसून का काउंटडाउन शुरू, कुछ घंटों बाद देश में देगा दस्तक, जानें किन राज्यों में होगी बारिश, कहां मिलेगी भीषण गर्मी से राहत!

दरअसल जमुई जिला शिक्षा कार्यालय से जारी आदेश पत्र में एक अंग्रेजी शब्द में गलत स्पेलिंग की वजह से शिक्षा विभाग की खूब आलोचना हो रही है और विभाग ऑनलाइन ट्रोल्स के निशाने पर है। जिस शब्द को लेकर बवाल मच रहा है वो अंग्रेजी का Bed (बिस्तर) शब्द है, जबकि इसकी जगह BAD (खराब) परफॉर्मेंस लिखा जाना था।

आज भारत लौट रहा Sex Scandal का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना, पुलिस अलर्ट, वायरल हुए थे 1 हजार से ज्यादा सेक्स वीडियो

 इस मामले में गलती का एहसास होने पर जमुई जिला शिक्षा विभाग ने ज्ञापांक 3758 के एक शुद्धि पत्र जारी किया है। वहीं मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

ज्ञानवापी मस्जिद की कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी ने आखिरी चरण की वोटिंग से पहले मुस्लिमों को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल, मच सकता है राजनीतिक द्वंद्व

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई शिक्षक गैर हाजिर पाए गए थे। वहीं अधिकारियों ने असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले कई और शिक्षकों की भी पहचान की थी। निरीक्षण के बाद, जमुई में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने 16 शिक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का उल्लेख करते हुए एक पत्र जारी किया। पत्र में शिक्षकों के  ‘Bed Performance’ (बिस्तर पर प्रदर्शन) के कारण उनके वेतन में कटौती की जा रही है,जबकि यहां पर ‘Bad Performance’  (खराब प्रदर्शन) लिखा जाना था। इतना ही नहीं एक ही दस्तावेज़ में यह गलती 14 बार दोहराई गई थी। जैसे ही यह मामला बाहर आया बवाल मच गया।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H