Bangladeshi MP Anwarul Azim Murder: कोलकाता (Kolkata) में बांग्लादेश (Bangladesh) के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) सीआईडी (CID) लगातार एक्शन में है। सीआईडी ने बांग्लादेशी सांसद की हत्या (Bangladeshi MP murder case) के मामले में एक कसाई को गिरफ्तार किया है। इसी ने कसाईखाने में ले जाकर अनवारुल अजीम की हत्या के बाद शव को टुकड़े-टुकड़े में काटा था। कोलकाता पुलिस के मुताबिक (Kolkata Police) वह हत्या से दो महीने पहले ही मुंबई से कोलकाता आया था। सीआईडी के मुताबिक आरोपी संदिग्ध अवैध अप्रवासी है, जो बांग्लादेश का ही रहने वाला है।

Prajwal Revanna Sex Scandal: मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो, जल्द भारत लौटो… पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने पोते प्रज्वल रेवन्ना को दी चेतावनी

गिरफ्तार संदिग्ध शख्स की पहचान 24 वर्षीय जिहाद हवलदार के तौर पर हुई है, जो बांग्लादेश के खुलना का रहने वाला है। सांसद अनवारुल अजीम की हत्या के मास्टरमाइंड का नाम अख्तरुज्जमां है, जो बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है। अख्तरुज्जमां ने ही दो महीने पहले उसे मुंबई से कोलकाता बुलाया था।

मुझे मत पहनाओ ये चांदी का मुकुट, इसे बेचकर किसी गरीब की बेटी के लिए पायल बनवा देना, …जब राजनाथ सिंह के इस बयान से हर कोई रह गया सन्न, देखें VIDEO

कसाई ने बताया है कि किस तरह से आरोपियों ने पहले बांग्लादेशी सांसद की हत्या की और फिर उनके शव के टुकड़े कर उसे कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर ले जाकर फेंक दिया।

BIG BREAKING NEWS: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या, कई टुकड़ों में मिली लाश

इस तरह वारदात को दिया अंजाम

आरोपी कसाई ने बताया है कि अख्तरुज्जमां के कहने पर उसने और चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों ने मिलकर सबसे पहले सांसद अनवारुल अजीम का गला घोंटकर बेरहमी से हत्या की। इस पूरे अपराध को कोलकाता के एक फ्लैट पर अंजाम दिया गया। जिहाद हवलदार ने बताया है कि हत्या के बाद बांग्लादेशी सांसद के पूरे शरीर की खाल उतारी गई और सारा मांस निकाला गया। आखिर में पहचान मिटाने के लिए मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए थे।

आर्टिकल-370 जम्मू-कश्मीर में फिर से होगा लागू! Article 370 की समीक्षा को लेकर Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला

पॉली पैक में भरकर कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में फेंका

कसाई ने बताया कि मांस के छोटे-छोटे टुकड़ों को एक पॉली पैक में भरा गया और हड्डियों के भी छोटे-छोटे टुकड़े किए गए। इन सब को छोटे-छोटे पॉली पैक में अच्छे से पैक कर दिया गया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इन पॉली पैक को उठाया और कभी ट्रेन तो कभी बस के जरिए सफर करते हुए कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में ले जाकर इन्हें फेंक दिया। आरोपी कसाई को अब कोर्ट ले जाया जाएगा और फिर शरीर के हिस्सों को रिकवर किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H