अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में एक बेहद संवेदनशील और रहस्यमय घटना ने पूरे इलाके को चिंता में डाल दिया है। 13 वर्षीय धीरेंद्र प्रजापति अचानक घर से गायब हो गया। अगले ही दिन उसके बिस्तर के पास एक चिट्ठी मिली, जिसमें मासूम ने लिखा ‘मां, मैं भगवान की तपस्या करने जा रहा हूं… आप सब अपना ख्याल रखना, मैं ठीक हूं’।

देर रात चुपचाप घर से निकला धीरेंद्र

मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र के बाणगंगा का है, जहां एक चिट्ठी परिवार के लिए किसी बिजली गिरने जैसी साबित हुई। परिजनों के मुताबिक रात करीब 12 से 1 बजे के बीच धीरेंद्र चुपचाप घर से निकल गया। सुबह बिस्तर खाली देख पूरा परिवार घबरा उठा। आसपास, रिश्तेदारों और गांवों में तलाश के बाद जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो पिता तुरंत थाना पहुंचे और बच्चे के गुमशुदा होने की शिकायत की। पुलिस ने धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  

चिंता में डूबे परिजन

परिवार का कहना है कि धीरेंद्र धार्मिक स्वभाव का जरूर था, लेकिन घर छोड़ने जैसा कदम उसने पहले कभी नहीं उठाया। मां और बहन की हालत बेहद खराब है। बहन बार-बार पूछ रही है, भैया कब आएगा? वहीं मां बार-बार पत्र को सीने से लगाकर रो देती हैं। जबकि पिता धर्मेंद्र प्रजापति दरवाजे पर नज़रें टिकाए बस बेटे के लौटने की उम्मीद में बैठे हैं।

बच्चे की खोजबीन के लिए पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि बच्चे की खोज के लिए विशेष टीम गठित की गई है। बाणगंगा क्षेत्र, जंगल, खेत, मंदिर, नदी किनारे, बस स्टैंड और संभावित रास्तों में तलाशी अभियान चल रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पड़ोसी थानों को अलर्ट कर सूचना प्रसारित कर दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H