रायपुर. 13 साल कलेक्टरी करने के बाद राजनीति में उपनी किस्मत आजमाने उतरे ओपी चौधरी के पास 1 ग्राम भी सोने-चांदी के गहने नहीं है और तो और पत्नी अदिति भी उनसे ज्यादा अमीर है.
चुनाव आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में ओपी चौधरी ने बताया है कि उनके पास कोई भी सोना-चांदी नहीं है. इसके अलवा उनके और उनकी पत्नी के स्वामित्व वाली कोई भी बाइक या कार नहीं है. हालांकि उनकी पत्नी अदिति चौधरी के पास स्त्रीधन के रुप में 875 ग्राम और 250 ग्राम सोने के गहने है जिसकी कुल कीमत 3.63 लाख रुपए है. वहीं कैश की बात करें तो ओपी के पास जहां 2 लाख रुपए कैश है तो उनकी पत्नी के पास डब्ल यानी 4 लाख रुपए कैश है.
इसके अलावा बैंक अकाउंट में मौजूद जमा पूंजी के मामले में भी ओपी अपनी पत्नी से पीछे है. उनके पास 20 लाख 84446 रुपए तो पत्नी के पास 24 लाख 93 हजार 166.34 पैसे है. हालांकि इसमें ओपी के पास मौजूद 12 लाख से ज्यादा के शेयर शामिल नहीं है. हालांकि श्री चौधरी राष्ट्रीय बचत योजना, डाक बचत, बीमा समेत अन्य बीमा कंपनी में 28 लाख 13 हजार 555 रुपए की जमा पूंजी है और उनकी पत्नी के पास 80 हजार रुपए की.
यानी कुल मिलाकर ओपी के पास जहां 63 लाख 23 हजार 856 रुपए की चल संपत्ति है तो उनकी पत्नी के पास 66 लाख 46 हजार 66 रुपए की चल संपत्ति है.
अचल संपत्ति में भी ओपी चौधरी पत्नी से पीछे
अचल संपत्ति के मामले में भी ओपी चौधरी रेलवे में पदस्थ अपनी अधिकारी पत्नी अदिति चौधरी से पीछे है. शपथ पत्र में बताई अपनी संपत्ति की जो जानकारी दी है उसमें कुल 94 लाख 6 हजार 377 रुपए के वर्तमान बाजार भाव के हिसाब से जमीन बताई गई है. वहीं उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 83 लाख 13 हजार 150 रुपए की संपत्ति है.