Himachal Pradesh And Jammu & Kashmir Heavy Snowfall: जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी जारी है। पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। नए साल से पहले लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ो की तरफ जा रहे हैं। हालांकि यही स्नोफॉल का मजा अब लोगों के लिए सजा बन गया है। भारी बर्फबारी के कारण शिमला (Shimla) और मनाली में 134 सड़कें बंद हो गई है। इसके कारण 10,000 सैलानी फंस गए है। सैलानियों को निकालने के लिए अब ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

‘दलित’ होगा BJP का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष!, तलाश हुई तेज, इन नेताओं का नाम सबसे आगे, जानिए इसके पीछे के राजनीति समीकरण- BJP National President

पहाड़ों इलाकों में हो रही बर्फबारी मैदानी इलाकों में सर्दी सितम ढा रही है. पहाड़ों में तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से काफी नीचे चला गया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते श्रीनगर में पारा माइनस 6° रिकॉर्ड किया गया। श्रीनगर, गुलमर्ग से भी ठंडा रहा। यहां पारा शून्य से 6.6° सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। हालांकि, श्रीनगर में इस सीजन में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है।

Election Donation: इस साल BJP को मिला 2,244 करोड़ चुनावी चंदा, यह कांग्रेस से 776.82% ज्यादा, दूसरे स्थान पर रही BRS को मिले 580 करोड़ रुपये, देखिए किस पार्टी को कितना मिला चंदा

वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई बर्फबारी के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान में तेज से गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुरते रहे हैं।

Iqra Hasan Marriage: बला की खूबसूरत सांसद इकरा हसन चौधरी करने वाली हैं शादी, जानें कैसा होगा इनके सपनों का राजकुमार, कैमरे पर दे दिया जवाब

10 हजार पर्यटकों को निकालने के लिए चला ऑरेशन

शिमला व मनाली व्हाइट क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए हजारों पर्यटक पहुंचे हुए हैं, जिन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक लाहौल के सिस्सू व कोकसर से अटल टनल रोहतांग तक बर्फ में 8,500 और कुफरी में 1,500 सैलानी फंसे थे, जिन्हें कई घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया। इसके अलावा करीब 10 हजार पर्यटकों को निकालने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। बर्फबारी और बारिश की वजह से सैलानियों के फंसने को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शिमला के ढली से कुफरी और मनाली के सोलंगनाला से लाहौल तक पर्यटकों के वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी है। पर्यटकों को सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों में ही आगे भेजा जा रहा है।

Burning Lamborghini Car Video: सड़क पर चलते हुए धू-धू कर जली 3 करोड़ की लग्जरी कार ‘लेम्बोर्गिनी’, बिजनेस टाइकून गौतम सिंघानिया ने शेयर किया वीडियो

कई इलाकों में ब्लैकआउट

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जिले में बंद हैं। शिमला में 77 सड़कें बंद हैं। वहीं बारिश और बर्फबारी की वजह से 65 ट्रांसफार्मर बाधित है। ऐसे में कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया है।

बिखरा सामान, खुद को घसीटते और दर्द से कराहते लोग… कजाकिस्तान में क्रैश हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के अंदर का आया वीडियो, 42 लोगों की हुई थी मौत

बारिश और बर्फबारी का जताया है पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के भुंतर में 9.7 मिमी, रामपुर में 9.4 मिमी, शिमला में 8.4 मिमी, बजौरा में 8 मिमी, सियोबाग में 7.2 मिमी, मनाली में 7 मिमी, गोहर में 6 मिमी, मंडी में 5.4 मिमी और जुब्बारहट्टी में 3.8 मिमी बारिश हुई। विभाग ने शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक राज्य के कुछ हिस्सों, खासकर शिमला में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में लाहौल और स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में बर्फबारी और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

Gay Serial Killer: समलैंगिक सीरियल किलर ने 10 मर्दों से संबंध बनाने के बाद मार डाला, लाश के पैर छूकर माफी भी मांगता, पढ़े ये दिल दहला देने वाली कहानी

दिल्ली में कोहरे के चलते 18 ट्रेनें लेट

दिल्ली में कोहरे के चलते 18 ट्रेनें लेट हो गई हैं। लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का आनंद लेने आए करीब 100 टूरिस्ट की गाड़ियां फंस गई थीं। सेक्टर 2 में तैनात जिला पुलिस की टीम ने लगभग 20 गाड़ियों का रेस्क्यू किया और टूरिस्ट को स्नोकवर एरिया से बाहर निकाला।

You tuber Zara Dar: जारा डार इस प्लेटफॉर्म से कर रहीं बंपर कमाई, छोड़ी PhD की पढ़ाई, जानें इस प्लेटफार्म से आप भी कैसे कर सकते हैं कमाई?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m