मेक्सिको। मेक्सिको सिटी के पास बुधवार को आए विनाशकारी भूकंप ने करीब 139 लोगों की जान ले ली. वहीं 40 से भी ज्यादा इमारतें धराशायी हो गईं. कई इमारतों को भारी नुकसान भी पहुंचा है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 थी और इसका केंद्र पुएब्ला प्रांत में 52 किलोमीटर नीचे था. जो इमारतें ढही हैं, उनके मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि मरनेवालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पड़ोसी प्यूब्ला प्रांत में चियाउतला डि तापिया से सात किलोमीटर पश्चिम में था.
बताया जा रहा है कि जैसे ही भूकंप आया, सामान जोर-जोर से हिलने लगे. फर्श भी कांपने लगी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
मेक्सिको में 12 दिन के भीतर ये दूसरा भूकंप है. इसमें भी 90 लोगों की मौत हो गई थी.
अजब संयोग
ये भी एक अजब संयोग है कि मेक्सिको में 1985 में 19 सितंबर को ही प्रलयंकारी भूकंप आया था. आज से ठीक 32 साल पहले आए इस भूकंप ने मेक्सिको को लगभग तबाह कर दिया था. ये भूकंप 8.1 तीव्रता का था. सरकार का कहना था कि इस भूकंप में 3 हजार 692 लोग मारे गए थे, जबकि रेडक्रॉस के मुताबिक मरनेवालों की संख्या 10 हजार से भी ज्यादा थी.